मनिहारी के नवाबगंज में सात दिनों तक चले गणेश पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर नम आंखों से विदा करते हुए किया गया।शोभायात्रा भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों से सराबोर रही। सात दिनों तक प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन हुआ। पूजा कमेटी के दीपक ने मंगलवार को 4 बजे बताया कि पिछले पांच वर्षों से गणेश महोत्सव मना रहे है।