पहाड़ी इलाकों मे लगातार बारिश से घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ गयी हैं l बेहट के मझाड़ी की नदी मे पानी का सैलाब आ गया है l जिससे स्कूली बच्चे नदी किनारे फंस गए हैं l ग्रामीणों ने जान जोखिम मे डालकर स्कूली बच्चों का रिस्कयु कर नदी को पार कराया है l और नदी पर पुल बनाने की मांग की है l