रविवार दोपहर 3:00 बजे जिला अस्पताल में घायल जैनाबाद निवासी अनिल पिता सोमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत के पानी टपकने की बात को लेकर पड़ोसी प्रदीप और भगवान ने लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया तो वही प्रदीप और भगवान का कहना है कि अनिल सोमा और उनके पुत्र ने हम पर हमला किया है दोनों ही परिवार एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे है।