पानी के तेज बहाव में सवारियों से भरी बस निकालने वाले वाहन चालक व परिचालक का लाइसेंस होगा निलंबित*सवारियों से भरी बस को रुदावल-भरतपुर मार्ग पर 27 अगस्त को सेवला हैड पुलिया पर पानी के तेज बहाव में होकर निकाला जाने का वीडियो मिलने पर जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालक एवं परिचालक का लाइसेंस निलंबित करने की का