सुखपुरा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे चेकिंग के दौरान हरपुर गांव के पंचायत भवन के पास से 450 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बसंतुपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध रविंद्र गोड़ (55 वर्ष) को हरपुर गांव के पंचायत भवन के पास से पकड़ा।