हजारीबाग के सौरभ विश्वकर्मा साइबर अपराध से बचाने के लिए मोबाइल हाइजीन पर काम कर रहे हैं। अमेरिका से साइबर सिक्योरिटी में पढ़ाई कर वे अनमास्क्ड साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंसी चला रहे हैं। मोबाइल हाइजीन के तहत हानिकारक एप्स व मैलवेयर हटाकर फोन सुरक्षित किया जाता है। 3 घंटे की इस प्रक्रिया से 3 महीने तक साइबर अटैक का खतरा घटता है।