शहपुरा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में आकाशीय बिजली से मृत दो युवको के शवों का मंगलवार सुबह 11:30 पीएम करा शव परिजनों को सौंपा। दरअसल भिम्पार गांव के कसहा नदी के इमली के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई थी शहपुरा पुलिस ने दोनों शवों का पीएम करा शव परिजनों को सौपा और मामले की जांच कर रही है ।