बाराबंकी के नवाबगंज तहसील के हरख ब्लॉक स्थित मिर्जापुर गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नाममात्र की हैं। गांव का आरोग्य केंद्र अधिकतर समय बंद रहता है। यह केंद्र कभी 8 दिन में तो कभी 15 दिन में खुलता है।स्थानीय निवासी पंकज कुमार, आदित्य, फतेहबहादुर, आलोक, मनोज गौतम और राम बहादुर ने मंगलवार करीब 10 बजे इस समस्या को उजागर किया है।