गोलूवाला में आज रविवार को भारी बारिश के बाद सड़क जल मग्न हो गई। लोगों ने रोष स्वरूप नगर पालिका के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भारी बारिश का मौसम विभाग ने पूर्व में अलर्ट जारी किया था, उसके बावजूद भी नगर पालिका ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया तथा सड़क जल मग्न हो गई।