अकोदिया थाना क्षेत्र के मखावाद गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। सोमवार दोपहर 1 बजे के समय शॉर्ट सर्किट के कारण धीरज सिंह राजपूत के मकान में आग लग गई। घटना के समय धीरज सिंह अपने परिवार के साथ जंगल में गए हुए थे। ग्रामीणों ने जब धुआं देखा तो उन्हें सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही अकोदिया फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।