शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के खेजड़ी चौराहे पर आज मंगलवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने नेशनल हाईवे 148डी को जाम कर दिया।