शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के महदेवा गांव मठ प्रांगण में रविवार को श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा के प्रसाद शुरू हई जिसमें गांव की 25 से अधिक कुमारी कन्याएं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समय करीब 2:00 बजे दी गई जानकारी।