उल्लेखनीय है कि विगत शाम जिले के फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा थानांतर्गत कलोरा गांव के रोड़ पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी बीच पन्हेटी गांव के रास्ते से एक व्यक्ति अपने हाथ में एक थैला लिये आता दिखा जो पुलिस को देखते ही एकदम से बापस लौटकर भागा, जिसके किसी अवैध गतिविधि में होने का संदेह होने पर पुलिस फोर्स द्वारा उसे l