हलसी थाना की पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय सांढ़माफ के समीप से एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले में बंडोल गांव के रहने वाले रणवीर कुमार के पुत्र ट्रैक्टर चालक विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसे सोमवार की अपराह्न 2 बजे हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. हलसी थाना में कांड संख्या 243/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.