रामगंजमंडी में बुधवार से गणेश चतुर्थी महोत्सव की धूम शुरू हो गई। शहर के विभिन्न मंडलों में विधिवत पूजन के साथ गणपति बप्पा की स्थापना हुई। इस बार सबसे खास आकर्षण रहा अथर्व शक्ति मंडल का 9 फीट ऊंचा इकोफ्रेंडली लालबाग के राजा, जिसकी स्थापना शाम करीब 5 बजे पुराने अस्पताल के सामने की गई। मंडल सदस्यों का कहना है कि पीओपी मूर्तियां पर्यावरण के लिए हानिकारक है।