बुधवार को भारतीय किसान संघ शाजापुर की जिला मासिक बैठक जिला कृषि उपज मंडी शाजापुर किसान भवन में रखी गई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत महामंत्री एवं जिला प्रभारी रमेश दांगी उपस्थित रहे.बैठक का आयोजन भगवान श्री बलराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर जय घोष के साथ किया गया. जिला बैठक में शाजापुर जिले के सभी सातों तहसील के अध्यक्ष,