19 जुलाई शनिवार के रात्रि 10 बजे से परियारी शांति पुरम कांवरिया शिविर में सैकड़ों कांवरिया बंम पहुंचना प्रारंभ किया।जो सुबह होते होते लगभग हजारों कांवरिया बंम ने पहुंच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। सुबह 7 बजे से देवकुंड बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के लिए कांवरिया बंम प्रस्थान किया।