कन्नौज शहर के शिव मंदिरों में रविवार के दिन भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली। रविवार के दिन भक्त शिव मंदिरांें में इसलिए पहुंचे क्यों कि एक तो लगातार भक्तों को छुट्टी का दिन मिल गया और दूसरी वजह यह रही कि सभी भक्तों के घरों में रक्षाबंधन के त्योहार होने के कारण नाते रिश्तेदार भी आए हुए है,जिनको बाबा के दर्शन करना आवश्यक था इसलिए आज वह बाबा के दर्शन को पहुंचे