सवाई माधोपुर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश के लक्की मेले में लाखों श्रद्धालु गणेश के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जहां जिला मुख्यालय से शेरपुर मोड़ तक श्रद्धालुओं की कतार का सैलाब बना हुआ है। इसी दौरान गणेश मार्ग के फतेह पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने 1 पुरुष तथा 2 महिलाओं को टक्कर मार दी गई। जहां मौजूद पुलिस मित्र मानटाउन श्रीराम सहित उनकी टीम द्वारा कंट्रोल रूम