बामनवास कस्बे के राजा मोरध्वज के नाम से प्रसिद्ध राजा मोरा सागर बांध क्षेत्र में अधिक बारिश होने से ओवरफ्लो हो गया। जिसकी चादर चलने लग गई। प्रशासन ने नीचे बसे गांव में हाई अलर्ट कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से मोरा सागर बांध में 18 फीट भराव क्षमता था। जो की पूर्ण होकर चादर चलने लग गई। मोरा सागर बांध सवाई माधोपुर जिले के बामनवास तहसील में स्थित है।