गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि 2 बजे बदरा पुरानी दफाई के पास बाइक सवार सागर केवट 28 वर्ष गाय से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना से सर एवं अन्य अंगों में गहरी चोट आई। घटना की सूचना पाकर समाज सेवी शिवांश सिंह ने तत्काल घटनास्थल पहुंच अपने वाहन से कोतमा हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए उपचार कराया।