शनिवार को 4 बजे विधायक संजय रत्न ने वीडियो जारी कर बताया है कि सपडी से सुरानी सडक को खोलने के लिए पोकलेन द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । जल्द ही इस सडक को खोल दिया जाएगा । उन्होंने कहा बरसात में खुंडिया चंगर क्षेत्र में काफी नुक्सान हुआ है रास्ते क्षतिग्रसत हुए है उन्होंने जानकारी दी है कि जल्द ही इन रास्तों को दुरुस्त कर खोल दिया जाएगा ।