हरदोई कोतवाली के नुमाइश पुरवा मोहल्ले की रहने वाली इकरा का 3 दिन बाद मस्तीपुर गांव के निकट शारदा नहर से बुधवार को दोपहर 3:30 बजे शव बरामद किया गया। तीन दिन पूर्व पिता से नाराज होकर इकरा साइकिल से हरदोई से सैदपुर नहर तक आई उसके बाद उसने मोबाइल से आत्महत्या करने की बात अपनी सहेली को बताकर साइकिल सड़क पर खड़ी कर दी और नहर में कूद गई।