धनकारा ग्राम पंचायत में रविवार की शाम 4:00 बजे हुआ पूर्व संध्या करमा मिलन समारोह का आयोजन। आयोजित कार्यक्रम में लातेहार थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो ने दलबल के साथ भाग लिया। जिस दौरान सात परहा धनकारा लातेहार के द्वारा आदिवासी पारंपरिक रीति-रिवाज से थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो का स्वागत किया गया।