गुरुग्राम जिले में साइबर अपराधियों ने तीन अलग-अलग मामलों में लोगों को 3.28 लाख रुपए का चूना लगाया है। साइबर क्राइम थाना मानेसर और साइबर क्राइम पश्चिम थाना में मामलों की शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। भांगरौला मानेसर के शिवम मिश्रा के साथ क्रेडिट कार्ड रिवार्ड के नाम पर 1.04 लाख रुपए की ठगी हुई।