बिछुड़ी के मजरा रावतारा निवासी नवनाथ गोस्वामी ने रंजिशन मारपीट का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि गांव के भगवंत लाल, सूर्य बली, राजकुमार और कमला ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।शुक्रवार 5 बजे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया घायल को चिकित्सी परीक्षण के लिए भेजा गया है।