जिला पुलिस ने गश्त के दौरान 3 लोगो से चरस बरामद की है।एसपी भगत सिंह में बताया कि पुलिस ने विक्रांत पुत्र लोट राम गांव व डाकघर धारा व सवातिक पुत्र श्री राजेन्द्र देव गांव व डाकघर बजौरा दोनों तहसील भुंतर जिला कुल्लू से 152 ग्राम चरस वरामद की जिस पर पुलिस थाना सदर हमीरपुर में दोनों उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।