तिसरी प्रखंड के निवासी राजकुमार गुप्ता के घर में मकान बनाने के कार्य कर रही एक महिला मजदूर कमली देवी को 33 हजार करेंट लगने से बुरी तरह जख्मी हो जाने से बेहोश हो गई । बताया जाता है यह महिला तिसरी निवासी राजकुमार गुप्ता के घर के ऊपर छत में मजदूरी कर रही थी जहां पर 33 हजार का तार पार हुई है।