राजाखेड़ा में प्रशासन की कार्रवाई, जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को किया ध्वस्त धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड में तहसीलदार राजाखेड़ा दीप्ति देवी ने कड़ा रुख अपनाते हुए फरासपुरा से रैहना वाली माता मंदिर तीर्थ मार्ग पर किए गए पक्के अतिक्रमण को जेसीबी को सहायता से ध्वस्त कराने की कार्रवाई की है।