उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी एवं पश्चिम प्राणपुर पंचायत अंतर्गत गोलढाब चुआर में शनिवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर लोगों को जांच कर दवा वितरण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नाव पर सवार होकर गोलढाब चुआर पहुंचे। जहां शिविर लगाकर लोगों को जांच कर दवा वितरण किया।