मल्लावां थाना क्षेत्र के मटियामऊ सुनासीर नाथ पेट्रोल पंप के पास बाइक को कुचलकर खाई में पलटी बोलेरो,बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बल्लीपुरवा मटियामऊ निवासी किस्मत अली का 22 वर्षीय पुत्र खुशनूर बाइक से अपने दोस्त फरहान और सावेद के साथ तिर्वाकुल्ली जा रहे थे तभी मटियामऊ के सुनासीर नाथ पेट्रोल पंप के यह हादसा हो गया।