थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव धोलेश्वर के रहने वाले उमेश की पत्नी विनीता अपने पिता तूफान सिंह एवं दो बच्चियों के साथ एसपी श्याम नारायण सिंह के कार्यालय पर शनिवार की दोपहर शिकायती पत्र लेकर पहुंची जहां उसने आरोप लगाते बताया था पति दूसरी महिला से संबंध रखता है उसको मारता पिता है 19 तारीख को उसके साथ मारपीट की वह घर से निकाल दिया खाने को कुछ देता नहीं है।