खानपुर कस्बे के झालावाड़ रोड स्थित वृद्धाश्रम में आज रविवार को शाम 4:30 बजे के लगभग तालुका विधिक सेवा समिति ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया।शिविर में अधिकार मित्र भारत गौड़ ने वृद्धा आश्रम में निर्वासित एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस व नालसा योजना 2016 विधिक सेवा योजना की जानकारी दी। शिविर में आश्रम के महिला व पुरुष मौजूद रहे