रविवार को 3:00 मगरपुर आश्रम में पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि युवक सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला। जो की डिप्रेशन में लग रहा है अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा। अपने आप को झारखंड का बताता है। पुलिस ने रेस्क्यू करने के बाद उसे मगरपुर आश्रम में छोड़ा है। ताकि ठीक होने पर इसको उसके घर भिजवाया जा सके।