जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय बूथ में दुल्हन ने तो परसारी बूथ में दूल्हे ने किया मतदान लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। बतादे की नरसिंहमंदिर जोशीमठ की रहने वाली अवंतिका ने मायके से विदा होने से पहले अपने बूथ में पहुंचकर मतदान किया तो वहीं देहरादून से दुल्हन लेकर जोशीमठ पहुंचे हिमांशु ने परसारी बूथ में मतदान के बाद अपने घर में प्रवेश किया।