रावतसर पुलिस थाने में 9 जनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है पुलिस से शनिवार को मिली जानकारी अनुसार ओम प्रकाश निवासी सोनडी ने उदाराम पप्पू सुल्तान गोरा गुड्डी धर्मवीर रघुवीर भगवती व धर्मपाल निवासी बशीर पर उससे रुपए लेकर जमीन बेचान का इकरारनामा करवा कर बाद में जमीन का कब्जा नहीं देने व रुपए हड़पने का आरोप लगाया है पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज किया है