शुक्रवार को करीब दो बजे गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम के लिए पैदल जा रहे परिवार से उनका बच्चा बिछड़ गया था। चौकी लिंचोली पुलिस द्वारा अथक प्रयासों व पैदल पड़ावों पर स्थित अन्य पुलिस चौकियों से उचित समन्वय स्थापित करते हुए अपने परिवार से बिछड़े बालक गुरुशरण साहू को उसके पिता गोपाल साहू से सकुशल मिलाया गया। जिनके द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।