टिकारी थाना क्षेत्र के रानीगंज टोला निसुरपुर से हत्या के प्रयास मामले में आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामलखन यादव व पवन कुमार से हुई है। दोनों के खिलाफ जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में मारपीट और हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दोनों आरोपी को पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर 2 बजे न्यायिक रियासत में भेज दिया गया।