इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव करथला में रविवार देर शाम उधारी के रुपए के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में हुई कहा-सुनी के दौरान जमकर पथराव व मारपीट हुई । दोनों पक्षों के प्रार्थनापत्रों के आधार पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिये हैं परचून दुकानदार मोहर सिंह का कहना है कि उसके गांव के ही विमल पुत्र डिप्टी सिंह पर उधारी के दो सौ पचास रुपए मांगने पर हुआ विवाद