शुक्रवार शाम 5 बजे जारी जानकारी के अनुसार चालू वर्षा सत्र (1 जून से 29 अगस्त) तक जिले में 498.60 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य औसत 825 मिली मीटर से काफी कम है। बीते 24 घंटे में जिले में 6.90 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई। सबसे अधिक वर्षा महेश्वर में 28 मिली मीटर और कसरावद में 16 मिली मीटर दर्ज की गई ।