जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत जाम से शासन के अंत्योदय के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीरें सामने आई है। जाम के वार्ड क्रमांक 06 के एक गली की बदहाल सड़क करीब दर्जन भर परिवार और कई किसानों ने लिए अभिशाप बन चुकी है है. आलम कुछ ऐसा है कि सड़क की बदहाली से बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है, शाम के वक्त चिकित्सक गली में मरीजों को देखने नहीं आते।