शहर के ओमनगर और चित्रगुप्त नगर में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर स्थापित गणेश पूजा पंडालों में संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष भक्त गणेश जी की आरती और वंदना में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।