आज बुधवार दोपहर 2 बजे एसपी ने बताया है कि जनपद में अब तक किसी भी नव निर्वाचित जि पं स एवं क्षे पं स के स्तर से उनकी सुरक्षा की मांग विषयक अनुरोध किसी भी थाना अथवा पुलिस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। फिर भी जनपद के नव निर्वाचित सदस्य को किसी भी प्रकार की पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है तो उनको पुलिस सुरक्षा दी जाएगी।