तल्लीताल कोयला टॉल की भूमि पर मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण के लिए प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटा दिया है। यहां बसे 20 परिवारों को अन्यत्र विस्थापित कर भवनों को ध्वस्त किया जा चुका है। बता दें कि जिला विकास प्राधिकरण की ओर से तल्लीताल में कोयला टॉल भूमि पर मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण के लिए 34 करोड़ का प्रस्ताव बनाया था।