शेयर्ड नवरात्र की नवमी के अवसर पर आज मंगलवार शाम 7:50 पर 64 योगिनी मां जालपा मंदिर से जावरा कलश विसर्जन जुलूस निकाला गया इसके साथ ही शहर के अलग-अलग दुर्गा पंडालों में विराजी माँ जगत जननी के दर्शनों को श्रद्धालुओ को तांता लगा रहा। बुधवार को कटनी में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। और शहर के चौपाटी में 50 फीट के रावण का दहन होगा।