शहपुरा थाना क्षेत्र के ईशनपुरा गांव में पड़ोसी अपने पुत्र को मारपीट रहा था मारपीट के दौरान अधेड़ ने बीच बचाव करने का प्रयास किया उसी दौरान आक्रोशित होकर पड़ोसी ने अधेड़ के ऊपर लाठी से हमला कर दिया जिससे अधेड़ घायल हो गया पीड़ित की शिकायत पर शनिवार सुबह 11:00 शहपुरा पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है ।