15 दिनों से प्रदेश भर में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी है, सुकमा मुख्यालय में नियमितिकरण और वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर NHM कर्मियों की हड़ताल जारी, सोमवार को हड़ताल कर्मियों ने अलग और अनोखे अंडाज़ में प्रदर्शन किया, NHM कर्मियों ने संविदा प्रथा की शव यात्रा निकाल, मुंडन संस्कार कराते हुए केस दान के शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।