निर्देशानुसार बर्ड फ्लू (H5N1) की रोकथाम और सतर्कता को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने टनकपुर क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपाल प्रजापति के नेतृत्व में राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर की टीम ने दुकानों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।