बारिश के दौर के बीच विदिशा शहर के सभी सड़के जर्जर हो चुकी थी, जगह-जगह गड्ढे थे, नगर पालिका के पार्षदों के साथ-साथ स्थानीय रहवासी और व्यापारी लगातार रोड की सुधार की मांग कर रहे थे। नई रोड बनाने की वजह नगर पालिका द्वारा पैच वर्क कर उसे काम चलाऊ करने का प्रयास किया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे बड़े बाजार चौराहे से बेंच वर्क का काम शुरू हुआ है।