उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे उदयपुर से चितौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के नवानिया रेल्वे पुलिया पर विगत कई सालों से सर्विस लाइन खस्ताहाल होने से आमजन परेशान हो रहे है। जिसे लेकर नवानिया ग्राम प्रशासक सरपंच जगदीश सेन ने मंगलवार शाम 5 बजे नेशनल हाईवे ऑथरिटी को ज्ञापन देकर सर्विस रोड को सही कराने की मांग की।